Chhattisgarh Old Age Pension Scheme Pension scheme is automated in various states on behalf of the Social Welfare Department, similarly. Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme, Indira Gandhi National Widow Pension, Indira Gandhi National Open Pension, Social Assistance Program operated in Chhattisgarh state. About Suraksha Pension and Sukhad Sahara Yojana.
In this post, how to apply and what should be the eligibility to take benefits of the pension scheme.
Chhattisgarh Old Age Pension Eligibility
- छत्तीसगढ़ ओल्ड एज पेंशन पात्रता
- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता अंतर्गत योजना
- Indira Gandhi Pension Scheme 60 वर्ष या अधिक आयु के रहना चाहिए
- Indira Gandhi राष्ट्रीय Widow पेंशन: 40 से लेकर 79 वर्ष की विधवा
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन: 18 से लेकर 79 वर्ष के निः शक्तता
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना
गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले गंभीर एवं बहु निःशक्त व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानपूर्वक जीवन-यापन करने हेतु सहयोग देना। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 18 वर्ष से 79 वर्ष आयु वर्ग के गंभीर एवं बहु निःशक्त व्यक्ति। रू.500 प्रतिमाह ( केन्द्रांश – रू.300, राज्यांश – रू.200)
राज्य की पेंशन योजनाये
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन
- 6-17 वर्ष के निः शक्त बच्चे जिसमे 6-14 वर्ष के निः शक्त बचे जो पढ़ रहे नहीं है उसे पात्रता नहीं दिया जाता है
- 18 वर्ष या अधिक आयु के सामान्य निः शक्त व्यक्ति
- बौने ब्यक्ति

सुखद सहारा योजना
- 18-39 वर्ष के विधवा
- 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के परित्यक्त महिलाये
- आवेदक chhatisgrah के निवासी हो
- आवेदक का नाम गरीबी रेखा से निचे हो
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानपूर्वक जीवन-यापन करने हेतु सहयोग देना। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्ध। 60 से 79 आयुवर्ग – रू .350 प्रतिमाह ( केन्द्रांश – रू .200, राज्यांश – रू .150) 80 वर्ष या ऊपर – रू .650 प्रतिमाह (केन्द्रांश – रू .500, राज्यांश – रू .150)
Related Old Age Pension Scheme
- Assam Old Age Pension
- Old Age Pension 2021 SSPY UP Apply Online | Registration Check Status
- Jharkhand Old Age Pension Online
- Bihar Old Age Pension Online
- Delhi Old age Pension Online 2021
Old Age Payment
Old Age Pension Scheme राज्य सरकार समय-समय पर पेंशन योजनाओं में सुधार करते रहते हैं वर्तमान में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता अंतर्गत पेंशन योजनाएं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लिए
- जो आवेदन 60 से लेकर 79 वर्ष के बीच है उन्हें ₹350 प्रति महीना दिया जाता है तथा
- 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्ध जनों को ₹650 प्रति महीना दिया जाता है
- इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 300 रू प्रति महिना दिया जाता है
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना हेतु 500 रू प्रति महिना दिया जाता है
- सुखद सहारा योजना के अंतर्गत 300 रू प्रति महिना दिया जाता है

Application Chhattisgarh Old Age Pension
छत्तीसगढ़ पेंशन योजना आवेदन करने की प्रक्रिया: आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाते हैं लेकिन सीधे आम व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे इसके लिए आवेदन फॉर्म प्रिंट आउट करके आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरकर स्थानीय ब्लॉक या पंचायत में आपको जमा करने होंगे फॉर्म में भरे गए सभी जानकारी सही होने पर अनुमंडल ऑपरेटर या ब्लॉक ऑपरेटर उस जानकारी को ऑनलाइन भरेंगे
निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म को प्रिंट करेंगे एवं जानकारी भरेंगे अगर आवेदन फॉर्म उपलब्ध नहीं है तो सादे कागज पर आवेदन दिया जा सकता है कोई भी आवेदक जो पेंशन योजना के लिए योग्यता रखता है
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर शहरी क्षेत्र की स्थिति में नगर पालिका/ नगर निगम /नगर पंचायत में जमा करेंगे तथा ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति में होने पर ग्राम पंचायत में जमा करेगा जहां पर आप आवेदन जमा करेंगे आवेदक को एक पावती दिया जाएगा
ग्राम पंचायत प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को आवश्यक जांच करा कर 7 दिन के अंदर जनपद पंचायत को आगे भेजा जाता है आवेदन पत्रों के निर्धारित प्रारूप में कंप्यूटर में एंट्री किया जाता है ऑनलाइन मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन एंट्री करना आवश्यक होता है
Chhatisgarh Pension | Click Here |
Home | Click Here |