SSPMIS.ORG Education, Technology, News Govt. Schemes, Jobs, Online Form, Admit Card and More Information

Education, Technology, News Govt. Schemes, Jobs, Online Form, Admit Card and More Information

Bihar Teacher Recruitment Invalid Certificate | चयनित 632 शिक्षकों के फर्जी निकले सर्टिफिकेट, प्राथमिकी होगी दर्ज

राज्य में चल रही 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया के दौरान जांच में फर्जी प्रमाण पत्र (Certificate) पकड़े जा रहे हैं। जिन चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र (Certificate) फर्जी निकले हैं उन पर सरकार एक्शन में है। शिक्षा विभाग (Education Department) के पोर्टल पर नियोजन इकाइयों द्वारा लगभग 49,348 चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र (Certificate) अपलोड किए गए हैं

जिनकी जांच चल रही है। अब तक 632  प्रमाण पत्र (Certificate) फर्जी पाए गए हैं। इस मामले में संबंधित अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जिलों से आई Report के मुताबिक सभी 38 जिलों में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र (Certificate) पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं।




Bihar Teacher Recruitment Invalid Certificate District Lists

  • नालंदा में: 63
  • बक्सर:121
  • सारण: 23
  • नवादा: 42
  • बेगूसराय: 19

इन प्रमाण पत्र (Certificate)ों में 64 फीसद की जांच पूरी हो चुकी है। इनमें से नालंदा में 63, बक्सर में 121, सारण में 23, नवादा में 42, बेगूसराय में 19 चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र (Certificate) पर फर्जी पाए गए हैं।

शेष चयनित अभ्यर्थियों के भी मैटिक और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र (Certificate), अंक पत्र, शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (Certificate), अंक पत्र, दक्षता परीक्षा (Examination) यानी TET उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (Certificate), अनुभव प्रमाण पत्र (Certificate) मेधा सूची प्रमाण पत्र (Certificate), नियुक्ति प्रमाण पत्र (Certificate), जातीय प्रमाण पत्र (Certificate) और आवासीय प्रमाण पत्र (Certificate) जैसे दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है।




ऐसी संभावना है कि जांच में अभी और प्रमाण पत्र (Certificate) फर्जी निकल सकते हैं।जिन चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र (Certificate) फर्जी मिल रहे हैं, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। यदि जांच में संबंधित नियोजन इकाई दोषी पाई गई तो उस पर भी केस दर्ज कराने के साथ उचित कार्रवाई होगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2022-23 ( sspmis.org ) About Us || Contact Us || Privacy Policy || Disclaimer