Bihar Bhumi Bihar.gov.in: बिहार में जिस प्रकार से सभी जमीनों का डिजिटलाइजेशन हो रहा है आने वाले समय में भूमि विवाद पूर्ण रूप से खत्म होने की संभावना है क्योंकि वर्तमान समय में आम नागरिकों को अपनी जमीन का ब्यौरा एवं जमीन से संबंधित कागजात तलाशने में या उसे सुरक्षित अपने घरों में लंबे समय तक रखना संभव नहीं हो पा रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी जमीन के दस्तावेजों को एवं उससे जुड़ी सभी जानकारी जैसे जमाबंदी, खाता संख्या, खेसरा संख्या, खतौनी ऑनलाइन कर रहा है ताकि आम नागरिक भी कहीं से भी और कभी भी अपने जमीन का विवरण स्पष्ट रूप से इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं आज हम आपको इस लेख में बताएंगे किस प्रकार से आप अपनी जमीन का भू लगान ऑनलाइन देखेंगे
Bihar Bhumi Gov in
दिन प्रतिदिन सभी जमीनों के कागजात Online हो रहा है आप ऑनलाइन देख सकते हैं वर्तमान समय में अगर आप कहीं से कोई जमीन खरीदते हैं तो उस जमीन का केवाला सबसे पहले ऑनलाइन हो जाता है उसे सीरियल नंबर का केवाला आपको मिलता है इन सभी दस्तावेजों एवं डाटा का रखरखाव सर्वर पर वेबसाइट के माध्यम से अपलोड किया जाता है भूमि जानकारी बिहार का आधिकारिक वेबसाइट यह है इस बिहार Bihar Bhumi Gov in (biharbhumi.bihar.gov.in) वेबसाइट पर जाकर आप जमीन से जुड़ी विभिन्न प्रकार के जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं जैसे ऑनलाइन लगन भुगतान खाता खेसरा की जानकारी पणजी विवरण एवं अन्य और भी जानकारी देख सकते हैं इसकी सूची आप नीचे देखें:
- ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें (Apply Online Filing Dakhil Kharij)
- दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें (View Filing Dakhil Kharij Application Status)
- ऑनलाइन एल० पी० सी० आवेदन करें (Apply Online LPC)
- एल० पी० सी० आवेदन स्थिति देखें (View LPC Application Status)
- भू – लगान (Land rent)
- परिमार्जन (Scrape)
- जमाबंदी पंजी देखें (View Jamabandi Register)
- अपना खाता देखें (View your account)
- भू-मानचित्र (Land map)
- DCLR म्यूटेशन अपील कोर्ट (DCLR Mutation Court of Appeal)
- निबन्धन के साथ दाखिल ख़ारिज का प्रपत्र (Form of Dakhil Kharij filed with registration)
- भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय (Directorate of Land Records and Perimeter)
Bihar Bhumi Bihar.gov.in Online Dakhil Kharij Bihar Bhumi Gov in 2021
अगर कोई आदमी किसी दूसरे आदमी से जमीन खरीदता है या अपने दादा या परदादा या अपने पिता का जमीन कोई किसी दूसरे नाम पर लेता है तो इस प्रक्रिया को दाखिल खारिज करते हैं Dakhil Kharij Online आवेदन करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा सबसे पहले यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं है तो रजिस्ट्रेशन कर लें रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप लॉगिन करके देखें खारिज हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं Dakhil Kharij Online आवेदन करने के लिए कोई भी नागरिक पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं

Bihar Bhumi Gov In
USER ID Password कैसे बनायें?
दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आप करने होंगे:
- To register visit biharbhumi.bihar.gov.in this website.
- Click on “Dakhil Kharij” Online form.
- After going here click on the “Registration” button.
- After clicking the next page will open.
- Where to fill in your personal details.
- And Click on Register Now Button.
जब आप का Registration पूर्ण रूप से हो जाए उसके बाद आप जो यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं हैं लॉगइन कर ले लोगिन करने के बाद दाखिल खारिज हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Jamin Ka Rasid Kaise Katen Bihar Bhumi Bihar.gov.in
Bihar Bhumi Bihar.gov.in अपने जमीन या किसी दूसरे का जमीन रसीद काटना बहुत ही आसान है आज आपको इस लेख में जमीन का रसीद कैसे काटा जाता है इसके बारे में बताएंगे जमीन का रसीद काटने से पहले आपको दो चीज जानना बहुत ही आवश्यक है जैसे भाग संख्या एवं पृष्ठ संख्या यह दोनों चीज आपको पहले से पता होना चाहिए उसके बाद ही आप किसी भी जमीन का ऑनलाइन लगाना भुगतान कर पाएंगे
- ऑनलाइन भू लगान भुगतान करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं
- यहां पर जाने के बाद “भू-लगान” पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद “ऑनलाइन भुगतान” पर क्लिक करें
- अब Dropdown Menu से सबसे पहले जिला चुनें
- अपना ब्लॉक चुनें उसके बाद
- हल्का का नाम सेलेक्ट करें
- मौजा का नाम सेलेक्ट करें
- भाग संख्या दर्ज करें
- पृष्ठ संख्या दर्ज करें सुरक्षा code को जोड़कर बॉक्स में भरिए और
- सर्च बटन पर क्लिक करें
सर्च करने के बाद उस पृष्ठ संख्या का जितना भी बकाया होगा वह प्लीज आपके सामने खुलकर आएगा उसके बाद आप अपने जमींदार का नाम मोबाइल नंबर उसका परमानेंट एड्रेस लिख कर ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करके भू लगान जमा कर सकते हैं
Official Website | Click Here |
SSPMIS Home | Click Here |
Watch Video